नई दिल्ली । कई बड़ी कंपनियां दिवाली 2025 तक 5 दमदार एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में हैं, जो डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में जबरदस्त होंगी। महिंद्रा अपनी लोकप्रिय बोलेरो नियो का फेसलिफ्ट वर्जन 15 अगस्त 2025 को लॉन्च करेगी। यह एसयूवी कंपनी के नए फ्रीडम एनयू प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी। इसमें गोल हेडलैम्प, नया बंपर और रिफ्रेश इंटीरियर देखने को मिलेगा। हालांकि इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा।
मारुति अपनी नई मिडसाइज एसयूवी इस्कूडो को लॉन्च करने वाली है, जो ग्रैंड विटारा पर आधारित होगी लेकिन ज्यादा किफायती होगी। यह एसयूवी सिर्फ अरेना डीलरशिप पर मिलेगी और इसमें पेट्रोल, सीएनजी और हाइब्रिड इंजन विकल्प दिए जा सकते हैं। हुंडई अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू का फेसलिफ्ट वर्जन इस साल लाएगी। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, बड़ा टचस्क्रीन और एडीएएस जैसे प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं। एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव होगा। टाटा अक्टूबर 2025 में पंच और पंच ईवी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करेगी। नए आईसीई वर्जन में पंच ईवी जैसे डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे। इंटीरियर में बड़ा डिजिटल डिस्प्ले और नया डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा।
टाटा सिएरा दिवाली 2025 के आसपास दमदार वापसी करेगी। शुरुआत में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होगी और बाद में इसका टर्बो वर्जन और इलेक्ट्रिक मॉडल भी आएगा। डिजाइन और फीचर्स के मामले में यह प्रीमियम एसयूवी होगी। बता दें कि भारतीय ऑटो बाजार में एसयूवी की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। मौजूदा समय में देश में बिकने वाली हर दूसरी कार एसयूवी है। अगर आप भी इस दिवाली से पहले एक नई एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए कई शानदार विकल्प आने वाले हैं।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now