जरमुंडी । बासुकीनाथ में चल रहे मासव्यापी मेला में मिलावटी सामग्री बेचने वाले दुकानदारों पर खाद्य विभाग द्वारा लगातार दबिश की जा रही है बावजूद मिलावटी दुकानदार इससे बाज नही आ रहे है। खाद्य सुरक्षा विभाग और माप तौल विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में लगातार जांच अभियान चलाया गया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम के नेतृत्व टीम सिंह द्वार से लेकर नागनाथ चौक तक विभिन्न प्रसाद सामग्री एवं होटल में जांच की गई। टीम में माप तौल विभाग के लोग भी शामिल थे। एक दुकान में लगभग 40 किलोग्राम फंगस लगा हुआ खोवा जब्त किया गया। इसके दुकानदार पर पांच हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया गया। मेला क्षेत्र में कई ऐसे दुकानदार थे जो कम वजन दे रहे थे। वैसे दुकानदारों का इलेक्ट्रॉनिक तराजू जब्त करते हुई आर्थिक दंड लगाया गया। इस बाबत खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने कहा कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कोई दुकानदार दूसरी बार अगर मिलावट करते या घटिया सामग्री बेचते पकड़े जाते है तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। विभाग की इस कार्रवाई से मिलावटी सामग्री बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now