पूर्वी सिंहभूम । घाटशिला उपचुनाव को लेकर झारखंड में एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है। बीजेपी के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पर्चा दाखिल करने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मौजूद रहे। भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन ने कहा कि घाटशिला के लोग मौजूदा सरकार से तंग आ चुके हैं, जो सभी मोर्चों पर काम करने में विफल रही है। बाबूलाल सोरेन 2024 के विधानसभा चुनाव में घाटशिला सीट से स्व. रामदास सोरेन से हार गए थे।वहीं, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि घाटशिला के लोग बदलाव चाहते हैं, क्योंकि मौजूदा सरकार सभी मोर्चों पर काम करने में विफल रही है। इसके अलावा जदयू विधायक सरयू राय ने कहा कि अगर एनडीए उम्मीदवार घाटशिला सीट जीतता है, तो इससे विपक्षी दलों का मनोबल निश्चित रूप से बढ़ेगा।
साथ ही वे विधानसभा में हमारी आवाज मजबूत होगी। यह सत्तारूढ़ सरकार की लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में विफलता को प्रदर्शित करेगा।घाटशिला सीट झामुमो विधायक एवं झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के अगस्त में निधन के बाद खाली हुई थी। पूर्व मंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की पूर्वी सिंहभूम जिला समिति के अध्यक्ष भी थे। झारखंड में सत्तारूढ़ झामुमो ने घाटशिला उपचुनाव के लिए रामदास के बड़े बेटे सोमेश सोरेन को मैदान में उतारा है।