बबीता सिंह पहाड़िया और माता-पिता को ग्रीन माउंट परिवार के सदस्यों ने मोमेंटो और अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
जेपीएससी में सफल बबीता के पिता बिंदु लाल सिंह ग्रीन माउंट अकैडमी परिवार के हैं सदस्य
दुमका ब्यूरो
दुमका। बबीता सिंह पहाड़िया समुदाय दुमका प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव आसनसोल दुमका की रहने वाली को झारखंड प्रशासनिक सेवा में सफलता प्राप्त करने के लिए शनिवार को ग्रीन माउंट परिवार के सदस्यों ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इनके पिता बिंदु लाल सिंह ग्रीन माउंट अकैडमी परिवार के सदस्य हैं जो वर्तमान समय में जेल रोड मैन ब्रांच में कार्यरत हैं। गरीबी के दंश से निकलकर बबीता सिंह अफसर बनकर दुमका जिले का नाम रोशन किया है। ग्रीन माउंट अकैडमी के सचिव डॉक्टर करूण कुमार राय ने इनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और बताया कि इनसे प्रेरणा लेकर के सभी बच्चे यह प्रण करें कि सपने को सफल बनाने के लिए ना गरीबी न अमीरी सामने आती है सिर्फ दृढ़ इच्छा शक्ति होनी चाहिए जिसका ज्वलंत उदाहरण बबीता सिंह है।ग्रीन माउंट अकैडमी के सदस्यों ने बबीता सिंह के साथ उनके माता-पिता को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया जिनके बिना यह सपना साकार होना संभव नहीं था।