जरमुंडी । नवान्न पर्व पर सोमवार को बाबा बासुकीनाथ मंदिर में भोलेनाथ को दही चूड़ा का भोग लगाया गया।इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने दूध दही के साथ धान की नई फसल से तैयार नवान्न अक्षत अर्पित किया। बाबा बासुकीनाथ को नवान्न पर्व पर विधि विधान सहित पूजा अर्चना कर दही- चूड़ा, गुड़, मिष्ठान्न, ईख,नारियल और ऋतुफल अर्पित किया गया। नवान्न पर्व पर भोलेनाथ की विशेष पूजा के बाद बासुकीनाथ मंदिर परिसर में पवित्र अग्नि प्रज्जवलित कर अक्षत व शुद्ध घी से आहूतियां देकर स्विष्टकृत होम किया गया। बाबा बासुकीनाथ को यज्ञानुष्ठान में पवित्र आहुतियां देकर ब्राह्मण भोजन कराया गया। इस अवसर पर बासुकीनाथ प्रक्षेत्र और इसके आसपास निवास करने वाले श्रद्धालुओं ने भी बाबा को नवान्न चढ़ाकर अपने अपने घर आंगन में नवान्न से स्विष्टकृत होम किया। पवित्र अग्नि को यज्ञ भाग देकर श्रद्धालुओं ने अपने-अपने कुटुंबों व परिजनों के साथ दही खाकर नवान्न पर्व मनाया। बता दें कि लोक संस्कृति का यह पर्व धान की फसल पकने पर मनाया जाता है। नवान्न पर्व से जुड़े परंपरा के अनुसार बासुकीनाथ प्रक्षेत्र के निवासी यहां के राजाधिराज भगवान बासुकीनाथ को पहले नवान्न अर्पित करते हैं और तब नये फसल का उपयोग करना प्रारंभ करते हैं।