रांची । आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस ) राज्य में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोहों पर लगाम लगाने के लिए
लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार एटीएस को अमन साव, सुजीत सिन्हा, डब्लू सिंह और प्रिंस खान जैसे कई कुख्यात अपराधियों की करोड़ों की संपत्ति की जानकारी मिली है, जिसकी जांच शुरू कर दी गई है।
एटीएस अब कुख्यात अपराधियों को आर्थिक रूप से कमजोर करने में जुटी है।
एटीएस राज्य में सक्रिय सभी संगठित आपराधिक गिरोहों की कमाई पर नजर रख रही है। यह भी पता चला है कि कुख्यात अपराधियों की रांची जैसे शहरों में करोड़ों की संपत्ति है। ऐसी सभी संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। गैंगस्टर अमन साहू सहित अन्य सभी अपराधियों का आर्थिक स्रोत खंगाला जा रहा है। अपराधियों की ओर से कई सफेदपोश लोगों और उनके रिश्तेदारों के नाम पर संपत्ति खरीदी गई है। एटीएस ने उनके करीबियों की सूची भी तैयार की है।
एटीएस एसपी ऋषभ झा ने बताया कि अपराधियों की कमाई को निवेश करने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है। अपराधियों के पैसे से खरीदी गई संपत्ति का ब्योरा भी जुटाया जा रहा है। संपत्ति का ब्योरा जुटाने के बाद ऐसे सभी लोगों को नोटिस भेजा जाएगा। नोटिस मिलने के बाद गैंगस्टर के परिवार के सदस्य, उसके करीबी दोस्त, कारोबारी, सभी को खरीदी गई संपत्ति और किए गए निवेश के बारे में पुख्ता सबूत देने होंगा। अगर वे ऐसा नहीं कर पाते हैं तो कानून के तहत न सिर्फ तीन साल की सजा का प्रावधान है, बल्कि सारी संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी। यह कार्रवाई 111/6 के तहत होगी।