कहा,- हेमंत सरकार घायल छात्रों का समुचित इलाज करें
संताल एक्सप्रेस प्रतिनिधि
पाकुड़। पाकुड़ स्थित केकेएम कॉलेज जाकर गुरुवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता ने आदिवासी छात्रावास के छात्रों से मुलाकात की।उन्होने पाकुड़ में आदिवासी छात्रों की हुई पिटाई के मामले पर भी सरकार को घेरा और वहां के एसपी पर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने बताया कि मैं झारखंड के डीजीपी से मिलकर इस मामले में बात करूंगा। रही बात घायल छात्रों की तो उन्होंने कहा कि मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं यहां की मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर निवेदन करना चाहता हूं कि जो घायल छात्र हैं उनकी इलाज की जिम्मेदारी लें। भाजपा हर वक्त पीड़ित के पक्ष में रहता है और रहेगा।बता दें कि 26 जुलाई की रात को केकेएम कॉलेज में पुलिस और छात्रों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से गोपीनाथपुर का कार्यक्रम रद्द होने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन की ओर से सूचना मिली है कि गोपीनाथपुर के कार्यक्रम को सुरक्षा के दृष्टिकोण से रद्द किया गया है। जिसके बाद हिमंता वहीं नहीं गये और उन्होंने कहा कि वह एक संवैधानिक पद पर हैं इसलिए सरकार की बात मानें और गोपीनाथपुर नहीं जाएंगे। लेकिन
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पाकुड़ के गोपीनाथपुर में झारखंड सरकार ने उन्हें जाने से मना किया है। जब एक मुख्यमंत्री वहां नहीं जा सकते तो आमलोगों की क्या हाल होगा समझा जा सकता है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व पाकुड़ के गोपीनाथपुर में पश्चिम बंगाल के लोगों ने पाकुड़ जिला में प्रवेश कर स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की थी।