पश्चिमी सिंहभूम । पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के कराइकेला थाना क्षेत्र के एक एएसआई ने बुधवार सुबह सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी आनन-फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
किस वजह से खुद को मारी गोली
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। एएसआई कृष्णा साव ने किस वजह से खुद को गोली मारी है, अब तक इसके पीछे की सही वजह सामने नहीं आयी है। मृतक एएसआई के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है। एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है। इसके बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है।
इस खबर को भी पढ़े : हाईकोर्ट के अधिवक्ता को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर
इस खबर को भी पढ़े : धनबाद में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या