नई दिल्ली । भले ही अदाणी समूह की अंबुजा सीमेंट अपनी प्रतिस्पर्धी और देश की सबसे बड़ी सीमेंट विनिर्माता अल्ट्राटेक सीमेंट से अधिग्रहण में प्रतिस्पर्धा कर रही हो, मगर लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में उसने उतना ही चूना भंडार भी बना लिया है। विश्लेषकों को दी गई जानकारी यह पता चला है। विश्लेषक प्रस्तुति में दोनों कंपनियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक जून तक अंबुजा सीमेंट के पास आठ अरब टन चूना पत्थर भंडार था। इसके मुकाबले अल्ट्राटेक सीमेंट के पास 10 अरब टन भंडार था। अल्ट्राटेक सीमेंट बीते करीब एक साल में चूना पत्थर की नीलामी में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रही है और अंबुजा सीमेंट ने करीब एक अरब टन का मौजूदा भंडार विभिन्न राज्यों में नीलामी के जरिये बनाया था।
हालांकि, इस बारे में जानकारी के लिए दोनों कंपनियों को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला है। मगर उद्योग के सूत्र इस बात इत्तफाक रखते हैं कि अदाणी समूह नए प्रवर्तकों के तौर कदम रख रहा है और अंबुजा सीमेंट ने बीते दो वर्षों में अल्ट्राटेक जैसी रणनीति बनाकर अपना चूना पत्थर का भंडार तैयार किया है। सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 में अंबुजा सीमेंट्स ने नीलामी के जरिये 58.7 करोड़ टन चूना पत्थर भंडार की बोली जीती है। इसमें यह भी कहा गया है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के शुरुआती तीन महीनों के दौरान 27.5 करोड़ टन भंडार और बढ़ाया है। आठ अरब टन में वह 8.3 करोड़ टन शामिल नहीं है जिसे उसने इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में एसीसी की नीलामी में हासिल किया था।
नीलामी के अलावा अंबुजा सीमेंट ने हाल ही में अधिग्रहण के जरिये भी अपना चूना पत्थर भंडार में इजाफा किया है। उदाहरण के लिए साल 2023 में सांघी इंडस्ट्रीज के अधिग्रहण के जरिये अंबुजा सीमेंट को एक अरब टन चूना पत्थर का भंडार मिला। हाल ही में अंबुजा ने ओरिएंट सीमेंट का अधिग्रहण किया, जिससे राजस्थान में चूना पत्थर की खदानें भी उसकी मौजूदा पोर्टफोलियो में शामिल हो गईं। सीमेंट बनाने के लिए चूना पत्थर एक प्रमुख कच्चा माल होता है और यह इतना महत्त्वपूर्ण माना जाता है कि सीमेंट कंपनियां आमतौर पर खनिज के निकटतम स्रोत के समीप ही अपनी इकाइयां स्थापित करती हैं।
इस खबर को भी पढ़े : एपल के एआई सर्वर सिस्टम में खराबी निकालने वाले को मिलेगा 8 करोड़ का इनाम
इस खबर को भी पढ़े : गैस सिलेंडर, क्रेडिट कार्ड, टेलीकॉम कंपनियों में 1 नवंबर से होंगे कई बदलाव!