जरमुंडी । भाजपा बासुकीनाथ नगर मंडल अध्यक्ष शैलेश राव की अध्यक्षता में शनिवार को स्थानीय नागनाथ चौक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम के क्रम में नगर अध्यक्ष शैलेश राव ने बताया कि युवा आक्रोश रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी के युवा नेताओं पर रांची में जो लाठी चार्ज किया गया व अश्रु गैस छोड़े गए। उसके विरोध में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हेमंत सरकार के विरुद्ध सरकार विरोधी नारे लगाए गये। वहीं तालझारी बाजार में मंडल अध्यक्ष अनूप कुमार के नेतृत्व में सीएम का पुतला फूंका गया।वरीय नेता लखीनारायण दत्ता ने बताया कि राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पर दर्ज एफआइआर लोकतंत्र की हत्या है। इसे पार्टी के कार्यकर्ता कभी बर्दाश्त नही करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के बयान के खिलाफ कांग्रेस और झामुमो का यह कृत्य अभिव्यक्ति की आजादी पर चोट है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात कहने का अधिकार सबको है। इसे कुचलने का प्रयास कभी सफल नहीं होने दिया जाएगामौके पर पप्पू सिंह, शैलेश राव, राजकिशोर मंडल, दुमका जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपीनाथ दत्ता, अमरनाथ दास, आनंदी देवी, मनमोहन झा, नगर संयोजक राजनारायण गुप्ता, श्रवण, प्रीतम साह, राजू कुंवर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now