जामताड़ा। जिले में अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। उपायुक्त रवि आनंद के निर्देश पर बुधवार को खनन निरीक्षक अखिलेश कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान जामताड़ा थाना क्षेत्र के गोपालपुर अजय नदी घाट में अवैध रूप से बालू लोड कर रहे तीन ट्रैक्टर पकड़े गए। इसके बाद टीम ने चलना नदी घाट में भी छापेमारी की, जहां से एक ट्रैक्टर और एक 407 वाहन को जब्त किया गया। सभी जब्त वाहन जामताड़ा थाना को सौंप दिए गए हैं और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
माइनिंग इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण के नियमों का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा। नदी घाटों से अवैध तरीके से बालू निकालने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि बालू माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। डीसी के निर्देश पर किसी भी जगह से अवैध खनन की सूचना मिलते ही तत्काल छापेमारी की जाएगी। खनन विभाग ने लोगों से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध बालू उठाव देखा जाए तो इसकी जानकारी प्रशासन को दें।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now