मुंबई : अडानी समूह को महाराष्ट्र में बिजली आपूर्ति का ठेका मिला है। अडानी ग्रुप ने बड़ी कंपनियों को पछाड़ते हुए पिछले 25 साल के लिए सबसे बड़ी बोली जीती है। अडाणी समूह ने महाराष्ट्र को 6,600 मेगावाट बिजली आपूर्ति की बोली जीत ली। अडानी समूह ने महाराष्ट्र को 6,600 मेगावाट की बंडल नवीकरणीय और थर्मल बिजली की आपूर्ति के लिए बोली जीत ली है। अडानी ग्रुप ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी और टोरेंट पावर से कम बोली लगाकर यह कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। कंपनी ने इसके लिए 4.08 रुपये प्रति यूनिट की बोली लगाई और इसके साथ ही समूह ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी और टोरेंट पावर को पछाड़ दिया।
25 वर्षों के लिए थर्मल और सौर ऊर्जा आपूर्ति के लिए अडानी समूह की बोली महाराष्ट्र में मौजूदा बिजली खरीद मूल्य से एक रुपये सस्ती है। लेटर ऑफ इंटेंट जारी होने के 48 महीने के अंदर अडानी ग्रुप को बिजली सप्लाई शुरू करनी होगी। अडानी ग्रुप को यह ठेका मिलने से अब महाराष्ट्र की बिजली की जरूरत पूरी होने की संभावना है।
हालांकि इस बोली में कुछ नियम और शर्तें तय की गई थीं। इसके मुताबिक, अडानी ग्रुप पूरी अवधि में 2.70 रुपये प्रति यूनिट की दर से सौर ऊर्जा की आपूर्ति करेगा। वहीं थर्मल पावर का टैरिफ कोयले की कीमत के हिसाब से तय किया जाएगा। बता दें कि मार्च महीने में, महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने 5,000 मेगावाट सौर ऊर्जा और 1,600 मेगावाट थर्मल बिजली की खरीद के लिए एक विशेष निविदा जारी की थी।