अडाणी केस के चक्कर में टूटा शेयर बाजार, निवेशकों को 1 दिन में 5.35 लाख करोड़ का घाटा
नई दिल्ली । भारत के मशहूर उद्योगपति अडानी समेत कई लोगों ने सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने के लिए 250 मिलियन डॉलर से ज्यादा की रिश्वत देने का वादा करने का मामला उजागर हुआ है। अब अडानी ग्रुप के चेयरमैन और देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी बड़ी मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं। गौतम अडानी और सात अन्य लोगों पर अमेरिका में अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। इस मामले में अमेरिका की कोर्ट में सुनवाई हुई। अडानी और उनके भतीजे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुए हैं। इस मामले में नाम आने के बाद अडानी ग्रुप ने अमेरिका में 600 मिलियन डॉलर का बॉन्ड रद्द कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार अभियोजकों ने बुधवार को आरोपों की घोषणा की। इसमें आरोप लगाया गया है कि अडानी ग्रुप ने सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत दी थी। अडानी ने बुधवार को ग्रीन एनर्जी में निवेश की घोषणा की थी। यह घोषणा तब की गई जब कंपनी के अध्यक्ष ने अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप को उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी। इस मामले की बात करें तो अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग की ओर से बनाए गए मामले के अनुसार, गौतम अडानी पर कथित रूप से अमेरिकी निवेशकों को धोखा देने और अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है। अडानी और अन्यों पर आरोप है कि उन्होंने झूठे और भ्रामक बयानों से अमेरिकी निवेशकों और वैश्विक वित्तीय संस्थानों से फंड लिया। इसके बाद उस रकम का इस्तेमाल रिश्वतखोरी में किया। अभियोग में कहा गया है कि अडानी और अन्य ने लगभग 265 मिलियन डॉलर (करीब 2237 करोड़ रुपये) की रिश्वत दी। उन्हें उम्मीद थी कि इन कॉन्ट्रैक्ट से दो दशकों में 2 बिलियन डॉलर (करीब 16882 करोड़ रुपये) का मुनाफा होगा। अभियोक्ताओं का दावा है कि इस योजना में शामिल कुछ लोगों ने गौतम अडानी को संदर्भित करने के लिए न्यूमेरो यूनो और द बिग मैन जैसे कोड नामों का इस्तेमाल किया।
इन पर लगे हैं आरोप
अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय (न्यूयॉर्क) के अनुसार, रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के मामले में भारत से गौतम एस. अदानी,सागर एस. अडानी,विनीत एस. जैन, रंजीत गुप्ता,सौरभ अग्रवाल,दीपक मल्होत्रा,रूपेश अग्रवाल के अलावा फ्रांस/ऑस्ट्रेलिया के सिरिल कैबनेस का नाम शामिल है।
भतीजे पर भी लगा आरोप
अभियोग में यह भी आरोप लगाया गया है कि अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी और एक अन्य कार्यकारी विनीत जैन ने अडानी ग्रीन एनर्जी के लिए 3 बिलियन डॉलर से अधिक के लोन और बॉन्ड हासिल करने के लिए ऋणदाताओं और निवेशकों से रिश्वत की बात छिपाई। ये आरोप विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम के अंतर्गत आते हैं, जो विदेशी व्यापार सौदों में रिश्वतखोरी के खिलाफ एक अमेरिकी कानून है।रिपोर्ट में कहा गया है कि गौतम अडानी और सागर अडानी के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं। अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग ने दोनों व्यक्तियों और एक अन्य व्यक्ति सिरिल कैबनेस के खिलाफ संबंधित नागरिक आरोप दायर किए हैं। हालांकि अमेरिकी सरकार ने अभी तक अडानी और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ विशिष्ट आरोपों के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी है।
सीएम को जेल होती है, अडाणी पर नहीं होती कार्रवाई : राहुल
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी गौतम अडाणी के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि देश में मुख्यमंत्री को जेल भेजा जा रहा है लेकिन अडाणी का कुछ नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि ये उद्योगपति पीएम मोदी को समर्थन देते हैं और पीएम मोदी इन्हें बचा रहे हैं। राहुल ने कहा कि अडाणी को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि हालांकि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। राहुल गांधी ने आगे कहा कि सरकार अडाणी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। अगर कोई अन्य क्राइम करता है तो उसे जेल में डाल दिया जाता है। अब अमेरिकन एजेंसी ने कहा है कि अडाणी ने अपराध किया है। इन्होंने घूस दी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी करना भी चाहें तो कुछ नहीं कर सकते हैं। उन्होने कहा कि पीएम मोदी अडाणी के कंट्रोल में हैं। राहुल ने कहा कि इस आदमी ने 2000 करोड़ रुपए का घोटाला किया है लेकिन उसका कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है और हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे। राहुल ने कहा कि जिस भी राज्य सरकारों में अडाणी ग्रुप के साथ समझौता किया है, उसकी जांच होनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस मामले में जेपीसी की जांच होनी चाहिए। राहुल ने कहा कि अडाणी के भ्रष्टाचार की बात मैं नहीं कर रहा हूं ये अमेरिकी एजेंसी ने जांच में कही है। राहुल ने कहा कि जांच में जो भी शामिल हो उसको सजा मिलनी ही चाहिए। और गुल हो गई बत्ती राहुल गांधी के साथ आज एक अजीब वाक्या हुआ। कांग्रेस सांसद गौतम अडाणी को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। राहुल बोल ही रहे थे कि अचानक लाइट चली गई। लाइट के अचानक गोल होने पर राहुल गांधी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और जोर-जोर से हंसने लगे।
राहुल गांधी पहले आरोप लगाते हैं, फिर माफी मांगते है : संबित पात्रा
नई दिल्ली । बीजेपी ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की ओर अडानी मामले में पीएम मोदी पर हमले को लेकर पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा है कि अमेरिकी आरोपों में जिन राज्यों का जिक्र है, उसमें उस समय विपक्षी दलों का शासन था। बीजेपी ने कहा कि अदाणी समूह के खिलाफ अमेरिका के आरोपों में जिन चार राज्यों का उल्लेख है, उनमें से किसी में भी बीजेपी का मुख्यमंत्री नहीं था। ये राज्य छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में कांग्रेस और उसके सहयोगी दल के सीएम सत्ता में थे। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल भले ही प्रधानमंत्री मोदी की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन पीएम मोदी की विश्वसनीयता इतनी ज्यादा है कि हाल ही में विदेश में उन्हें सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वहीं अडानी मामले में बीजेपी ने कहा कि कंपनी अपना बचाव खुद करेगी। पार्टी ने कहा कि यह कंपनी का काम है कि वह स्पष्टीकरण दे और अपना बचाव करे। बीजेपी नेता ने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा।