लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने का दावा है संदिग्ध
आरा । पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के आरोपी को भोजपुर जिले के एक गांव से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताने वाले रामबाबू ने एक वीडियो क्लिप के जरिए पप्पू यादव को धमकी दी थी।
धमकी देने के आरोपी रामबाबू को पुलिस ने चकरही गांव से गिरफ्तार किया और मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस की शुरुआती जांच में रामबाबू के बिश्नोई गैंग से संबंध होने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक रामबाबू मैट्रिक पास है और उसके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। वह पिछले कुछ वर्षों से गलत संगत में रह रहा था। इस बीच परिवार के साथ भी उसका व्यवहार खराब था। वह घर पर कम ही आता-जाता था और अक्सर पैसे के लिए अपने परिवारवालों से मारपीट करता था। गांव वालों की मानें तो पहले रामबाबू एक सीधा-साधा लड़का था, लेकिन हाल के वर्षों में वह बदल गया। पुलिस के अनुसार, रामबाबू ने संभवत: व्यक्तिगत लाभ या किसी के बहकावे में आकर ही ऐसी धमकी दी होगी। अब तक की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है। पुलिस का मानना है कि उसने गैंग के नाम का इस्तेमाल धमकी को गंभीर बनाने के लिए किया होगा।
पप्पू यादव ने कहा धमकियों से वो डरने वाले नहीं
सांसद पप्पू यादव ने धमकियों को लेकर कहा कि इस तरह की धमकियां उन्हें डराने में नाकाम रहेंगी। उन्होंने प्रशासन से मामले की पूरी सच्चाई सामने लाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।