संताल एक्सप्रेस संवाददाता
हिरणपुर (पाकुड़) । थाना क्षेत्र के नामोपाड़ा में गुरुवार दोपहर को युवक दयाल दत्ता (25) ने अपने घर मे ओढ़नी से पंखा में बांध फांसी लगा लिया। इसको लेकर परिवार के सदस्यों द्वारा युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया , जहां चिकित्सकों ने स्वस्थ्य परीक्षण कर मृत पाया। इसकी सूचना मिलने साथ थाना के एएसआई किशोर कुमार टुडू पुलिसबल के साथ सीएचसी पहुंचा व शव को अपने कब्जे में लिया। जहां मृतक के स्वजनों से पूछताछ कर पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतक के पिता विजय दत्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुत्र की शादी बीते तीन वर्ष पूर्व गांव में ही हुई थी। जिसका दो पुत्र भी है। जो घर के ऊपर तले में परिवार के साथ बीते एक वर्ष से अलग रह रहा था। बीते बुधवार को मायके वाले आकर पुत्रवधु को अपने साथ ले गया था। गुरुवार को दिन के एक बजे हम और बड़े पुत्र अपने मिठाई दुकान में थे कि अचानक सूचना मिली कि पुत्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। युवक की आत्महत्या की सूचना मिलने साथ परिवार के सदस्यों में रो रोकर बुरा हाल भी बना हुआ है। उधर मृतक की पत्नी सहित स्वजन भी अस्पताल पहुंचे, जो रो रही थी। बहरहाल इस घटना से हिरणपुर में सनसनी फैल गई। जो सूचना पाने साथ अस्पताल में शव की एक झलक पाने को लेकर लोगो की हुजूम लगा रहा।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now