देवघर । देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार बंद पड़े सभी स्ट्रीट लाइट को दुर्गा पूजा को देखते हुए युद्ध स्तर से टीम लगाकर के रिपेयर किया जा रहा है. लगातार दो दिन रविवार और सोमवार देवघर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्ड के मोहल्ले में लगभग 300 से अधिक स्ट्रीट लाइटों को रिपेयर करके चालू किया गया.जिसमें वार्ड नंबर 20,21,29,30,11,33,16,31,2,3 और 14 विद्युत मिस्रियों के माध्यम से बंद पड़े सभी स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त किया गया.इसकी अतिरिक्त हाइड्रोलिक गाड़ी के माध्यम से चौक चौराहों पर अधिष्ठापित मस्त लाइट रंग मोड,B.Ed कॉलेज मोड़ ,खजुरिया, देव संघ मोड ,सराफ स्कूल मोड, बजला चौक,कुर्सेला हाउस मोड,टावर चौक,सत्संग चौक, पगला बाबा,गिद्धनी मोड,में लगे मास्ट लाइट को चालू किया गया. जानकारी देते हुए सहायक विद्युत प्रभारी कुणाल खवाड़े द्वारा बताया गया की शिकायतों का बारीकी से निष्पादन किया जा रहा है. पूजा प्रारंभ होने से पहले जल्द से जल्द सभी वार्डों में बंद पड़े लाइटों को दुरुस्त कर लिया जाएगा।
देवघर नगर निगम के वार्ड नंबर 29 में बुनियादी सुविधाओं की कमी
देवघर संताल एक्सप्रेस:-देवघर के वार्ड नंबर 29 में रहने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। इस वार्ड में घनी आबादी होने के बावजूद बिजली विभाग की लापरवाही के कारण अंधेरा छाया हुआ है। निगम द्वारा छह माह पूर्व लगाए गए 15 लाइट में से केवल दो लाइट ही काम कर रहे हैं।इसके अलावा, वार्ड में स्वच्छता की समस्या भी है। एमएसडब्ल्यू की गाड़ी पिछले एक साल से नहीं आई है, जिससे कचरा इकट्ठा हो गया है। यह समस्या शहर के अन्य हिस्सों में भी है, खासकर बड़े होटल और मॉल में।वार्ड निवासियों ने मंत्री से अपील की है कि वे इस मामले की जांच करें और समाधान निकालें। साथ ही, वार्ड में नाला निर्माण और तालाब में पानी भरने की व्यवस्था करने की मांग की गई है।यह समस्याएं न केवल वार्ड निवासियों को परेशान कर रही हैं, बल्कि शहर की छवि को भी प्रभावित कर रही हैं।