सारठ । बीते दिनों सड़क दुर्घटना में सारठ प्रखंड स्थित अलुवारा पंचायत के लखना गांव निवासी पत्रकार जयदीप तिवारी की माता के निधन से मर्माहत द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के एक प्रतिनिधि मंडल ने उनके आवास पहुंचकर मुलाक़ात की और आर्थिक सहायता प्रदान किया. द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के संयुक्त सचिव अनूप कुमार राय राय के नेतृत्व में कार्यकारिणी सदस्य मिनहाज राही, इम्तियाज अंसारी,गौरव जयसवाल,युगल प्रसाद यादव समेत रवि रंजन, अमित कुमार राउत ने शोक संतप्त पत्रकार को भरोसा दिलाया कि, दुःख की इस घड़ी में सभी पत्रकार उनके साथ खड़ा है.
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now