देवघर। साइबर पुलिस ने एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर 02 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही साइबर ठग के पास 02 मोबाइल 03 सिम कार्ड बरामद किया है। गिरफ्तार साइबर ठगों में करों थाना क्षेत्र अंतर्गत जांत गांव के जय कुमार रवानी, पिता अर्जुन रवानी,धनतरिया गांव के मुकेश यादव, पिता कामदेव यादव शामिल हैं।साथ ही
एक साइबर अभियुक्त के पास से साईबर अपराध से संबंधित प्रतिबिम्ब एप में अपलोड किया गया 01 फर्जी मोबाईल नंबर बरामद किया गया है। इस संबंध में साइबर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि करौं थाना अंतर्गत करौं ग्राम के समीप कुछ साईबर अपराधी फर्जी बैंक पदाधिकारी,कस्टमर केअर पदाधिकारी, बनकर आमलोगों को कॉल कर झांसे में लेकर ठगी करते हैं। उपरांत छापामारी कर दो साईबर अपराधियों को पकड़ा गया। साइबर ठग ने पुलिस को बताया कि कस्टमर केअर पदाधिकारी, एयरटेल पेमेंट बैंक फोन पे, कस्टमर केयर पदाधिकारी के नाम पर झांसे मे लेकर ऑनलाईन ठगी करते हैं। छापामारी टीम में साइबर थाना के पु०नि० नागेन्द्र प्रसाद सिन्हा, पु०अ०नि० संदीप कुमार भगत,पु०अ०नि० अजय कुमार,करौं थाना प्रभारी पु०अ०नि० अमर कुमार शामिल थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now