गोपीकांदर। गोपीकांदर प्रखंड के पत्रकारों द्वारा झारखंड में पत्रकारों पर दर्ज हो रहे फर्जी मामलों के विरोध में काला बिल्ला लगाकर विरोध किया गया। बता दें कि झारखंड में पत्रकारों की अग्रणी संस्था एआईएसएमजेडब्ल्यूए द्वारा पूरे राज्य में सात दिनों का विरोध प्रदर्शन किया जाना है। जिसको लेकर आज दुमका जिला सहित गोपीकांदर प्रखंड के पत्रकारों के द्वारा भी विरोध प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान गोपीकांदर प्रखंड कार्यालय के बाहर नितेश कुमार पाल, वीरू कुमार दास, सिरिल बास्की, पंकज कुमार मंडल एवं दीपक कुमार मिर्धा ने गोपीकांदर प्रखंड कार्यालय के बाहर काला बिल्ला लगाकर विरोध किया गया। सभी पत्रकारों ने झारखंड पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही पुलिस द्वारा पत्रकारों पर दर्ज मामलों की सीआईडी जांच सहित बीमा, पेंशन और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग सरकार से की।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now