11 सूत्री मांग पूरा नहीं किया तो सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे : ब्रह्मदेव
संताल एक्सप्रेस संवाददाता
रांची । विधानसभा के समक्ष ओ.बी.सी. एकता अधिकार मंच ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को धरना ििदया। धरना मेंं बड़ी संख्या में राज्य के विभिन्न जिलों से ओबीसी मंच के पदाधिकारियों ने भाग लिया। धरना में महिलाओं की भी अच्छी भागीदारी रही। केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि झारखं ढ राज्य में ओबीसी समाज की आबादी 55 प्रतिशत है लेकिन सत्ता में हमारी भागीदारी नगण्य है।ओ.बी.सी. का मतलब “ऑर्गेनाइज बेस्ट कम्युनिटी” होता है हम खेती, किसानी, निर्माण, पशुपालन, व्यापार, नौकरी, उत्पादन, मछली पालन, कपड़ा बुनकर एवं अन्य कुटीर व घरेलू उद्योग सभी हम ऑर्गेनाइज तरीके से करते हैं।ै इसके बावजूद भी हमें राज्य व केंद्र सरकार द्वारा छला जाता है। । एकीकृत बिहार में हमारा आरक्षण 27प्रतिशत ा था परंतु झारखंड राज्य अलग होने के बाद हमारा आरक्षण घटाकर 14त्न कर दिया गया है यहां तक की 11 जिलों में स्थानीय नियोजन में आरक्षण ही समाप्त कर दिया गया है जिस कारण ओ.बी.सी. समाज के शिक्षित युवक युवतियां बेरोजगारी का दंश झेलते हुए पलायन को मजबूर है हमें आरक्षण राज्य की स्थापना के बाद से 24 वर्षों तक एन.डी.ए. एवं यू.पी.ए. की सरकार ओ.बी.सी. परिवार को केवल छलने व ठगने का काम किया है हमारा संवैधानिक अधिकार दोनों पार्टियों चाहे यू.पी.ए. हो या एन.डी.ए. छिनने का काम किया है हम राज्य सरकार से यह मांग करते हैं कि राज्य सरकार झारखंड में चुनाव से पूर्व जाति आधारित जनगणना कराकर जनसंख्या के अनुपात में पुरुष एवं महिलाओं को राजनैतिक , शैक्षणिक, सरकारी व गैर सरकारी नौकरियों में आरक्षण एवं हिस्सेदारी व भागीदारी सुनिश्चित कर सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक रिपोर्ट जारी करें। सरकार युवाआों को 10000 मासिक बेरोजगारी भत्ता दे । छात्रावास की व्यवस्था की जाए मंच यह मांग करती है कि व्यवसायियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अलग से (स्स््र) स्पेशल सुरक्षा एजेंसी बनाकर उनकी सुरक्षा प्रदान करें। झारखंड में पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन तो किया गया है परंतु उसे निष्क्रिय रखा गया है मंच या मांग करती है कि आयोग को सक्रिय करते हुए पिछड़ा वर्ग के लिए अलग से भी कोर्स की स्थापना कर राशि का व्यवस्था की जाय- मौके पर केंद्रीय महासचिव श्रवण कुमार , विजय साहू (चतरा) , गोरखनाथ चौधरी (खरौंधी), डॉ राज नारायण सिंह पटेल (डाल्टनगंज), वरुण बिहारी यादव(भवनाथपुर) , बबलू टाइगर ( रांची ) , शकुंतला जयसवाल ( रांची) , मंजू देवी ( रांची ) , चंचला देवी ( यमुना नगर ) जय चौरसिया ( अरगोड़ा ) पिंटू यादव ( बरडीहा ), प्रमोद सोनी ( पंडवा ) , संजय ठाकुर ( चतरा) , कृष्ण ठाकुर ( चतरा ) , शशि कांत गुप्ता ( सौंदा बस्ती ) , संजय गुप्ता ( खुठेरिया ) अशोक प्रसाद ( मुरमा ) नवीन कुमार ( कांके रोड ) कलामुद्दीन अंसारी ( मंझिआंव) , एमडी नसीम अख्तर ( बरडीहा ) बिनोद कुमार पासवान ( सिगसिगी ) महफूज आलम ( भवनाथपुर) नारद प्रसाद ( नैनाबार ) हिमालय कुमार ( रांची ) अमर प्रसाद ( गढ़वा ) व हजारों लोगो मौजूद थे।