संताल एक्सप्रेस संवाददाता
मधुपुर : आसनसोल रेल मंडल में सोमवार की शाम रेल हादसा होते-होते बच गया। जैसे ही 13105 अप सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन आसनसोल स्टेशन से निकली तभी एस-7 कोच की बोगी का बोलिस्टर स्प्रिंग टूट गया। आसनसोल कैरेज एंड वैगन कर्मचारीयों की सतर्कता से बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया। ट्रेन को रोककर कई बार आगे पीछे किया गया। अगर समय रहते स्प्रिंग टूटने का पता नहीं चलता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। इसकी सूचना आसनसोल कंट्रोल के द्वारा मधुपुर कैरैज एंड वैगन के अभियंता, आरपीएफ इंस्पेक्टर एवं स्टेशन प्रबंधक को दी गई। आसनसोल से कम स्पीड में ट्रेन मधुपुर पहुंची जहां रेल अधिकारी कैरेज एंड वैगन के कर्मियों ने मधुपुर स्टेशन पर टूल्स के साथ मौजूद थे। आसनसोल रेल अधिकारी ने ट्रेन के चालक को आसनसोल से 30 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन चलाने का आदेश दिया और करीब सवा दो घंटे बाद मधुपुर ट्रेन पहुंची । उसके बाद रेलवे के कई अधिकारी और इंजीनियर भी पहुंच गए और कोच के यात्रियों को मधुपुर में खाली कराया गया।। मरम्मत के बाद करीब सवा चार घंटे देरी से ट्रेन को मधुपुर से रवाना किया गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों और इंजीनियर्स के मुताबिक, अगर ट्रेन रफ्तार पकड़ लेती, तो एक बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। मौके पर गौतम कुमार सिंह डीएमई आसनसोल,कैरेज एंड वैगन अभियंता आरके सिंहा, मोहम्मद आजम अली, स्टेशन प्रबंधक एस के पाठक, टीआई रवि शेखर, आरपीएफ इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र प्रसाद समेत कैरेज एंड वैगन के कर्मी उपस्थित थे।