नई दिल्ली । जब भी बात सबसे लंबे प्लेटफॉर्म वाले रेलवे स्टेशन की होती है, तब ये खिताब भारत के पास आता है। कर्नाटक का हुबली रेलवे स्टेशन दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म की लंबाई 1507 मीटर है। लेकिन जब बात दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन की होती है, तब अमेरिका के ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल का नाम आता है। अमेरिका का ग्रंड सेंट्रल दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है, जहां एक साथ 44 ट्रेनें खड़ी होती हैं।
दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल इतना बड़ा है कि इस टर्मिनल को बनने में 10 साल लगे। साल 1903 से 1913 के बीच यह बनकर तैयार हुआ। इस रेलवे स्टेशन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। इतना ही नहीं ये रेलवे स्टेशन इतना बड़ा है कि हर साल यहां 19,000 से अधिक आइटम गुम होते हैं। यह टर्मिनल अमेरिका में आवागमन का सबसे बड़ा केंद्र है।
अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में मौजूद यह रेलवे स्टेशन इतना बड़ा है कि एक साथ 44 ट्रेनें खड़ी हो सकती है.। इस रेलवे स्टेशन पर 44 प्लेटफॉर्म हैं। इस स्टेशन पर रोजाना औसतन 660 मेट्रो नॉर्थ ट्रेन गुजरती हैं और 1,25,000 यात्री सफर करते हैं। 48 एकड़ से भी अधिक एरिया में फैले इस रेलवे स्टेशन को को आधुनिक तौर से डिजाइन किया गया है।
इस रेलवे स्टेशन पर दो अंडरग्राउंड लेवल्स हैं। यहां फर्स्ट फ्लोर पर 41 ट्रैक और ग्राउंड फ्लोर पर 26 ट्रैक है। इसके अलावा इस रेलवे स्टेशन पर एक सीक्रेट प्लेटफॉर्म भी है। सीक्रेट प्लेटफॉर्म स्टेशन के ठीक बगल में बने वॉल्डोर्फ एस्टोरिया होटल के ठीक नीचे है। इस सीक्रेट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल प्रेसिडेंट फ्रैंकलिन रूसवेल्ट करते थे। ऐसा कहा जाता है कि राष्ट्रपति फ्रेंकलिन डी रूजवेल्ट इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल होटल से निकलने के लिए किया करते थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now