चाईबासा । झारखंड के चाईबासा जिले के चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबांबो में हुआ रेल हादसा ह्रदय विदारक है। सूरते हाल देखने और जानने पहुंचे अधिकारी और आसपास के लोग दुर्घटनाग्रस्त हावड़ा मुंबई मेल की हालत देखकर दंग रह गए। एक बोगी के ऊपर दूसरी बोगी का कुछ हिस्सा देखकर हादसे की भयावहता का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। हावड़ा से मुंबई जाने वाली हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस (12810) मंगलवार तड़के लगभग 3:40 बजे चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवां-बडाबांबो स्टेशन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इस समय राहत और बचाव कार्य चल रहा है। बेपटरी हुए डिब्बों की हालत देखकर लोग अचरज में हैं। दो की मौत, हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। घायलों की संख्या बढऩे की आशंका है। दो यात्रियों के मौत की खबर है। सरायकेला के डीडीसी प्रभात कुमार ने कहा है कि सभी यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन यात्रियों की मौत हुई है, वे ट्रेन के बाथरूम में फंसे हुए थे। घायलों को बसों से अस्पताल ले जाया गया है। चक्रधरपुर रेल मंडल अस्पताल में आठ घायलों को भर्ती कराया गया है। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के लिए 06587-238072 (रेलवे नंबर 72770), टाटा नगर 0657-2290324 के लिए (रेलवे नंबर 735223), राउरकेला के लिए 0661-2501072, 0661-2500191, 0661-2500171 और झारसुगुड़ा के लिए 06645-272530 हेल्प नंबर जारी किए गए हैं। रांची हेल्प लाइन डेस्क नंबर- 0651-27-87115 पर कॉल करके यात्रियों के बारे में पता किया जा सकता है। साथ ही बड़ाबांबो स्टेशन पर भी एक हेल्प डेस्क बनाई गई है।रांची से मेडिकल टीम को सुबह ही रवाना किया जा चुका है। यह ट्रेन रात 2:37 बजे टाटानगर पहुंची। यहां दो मिनट रुकने के बाद चक्रधरपुर के लिए रवाना हुई। वहां पहुंचने से पहले 3:45 बजे बड़ाबांबो से आगे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन के कई डिब्बे आपस में चढ़ गए। कुछ तो मुड़ भी गए। कई डिब्बे आपस में बुरी तरह से सट गए। अधिकारियों के अनुसार, हावड़ा-मुंबई मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप है। दुर्घटना के बाद मालगाड़ी और ट्रेन के डिब्बे काफी दूर से फैल गए हैं। इस कारण थर्ड लाइन भी प्रभावित हुई है। दुर्घटना के कारण ओवरहेड लाइन, खंभे और ट्रेन की पटरी भी बुरी से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
झारखंड के चाईबासा जिले के चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबंबू स्टेशन के नजदीक हुए रेल हादसे के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी है। इसमें कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव तो कुछ को आंशिक ठहराव दिया गया है।
ये ट्रेनें हुईं रद्द
22861 हावड़ा टिटलागढ़ कांतबांजी एक्सप्रेस 30 जुलाई को रद्द रहेगी।
08015 और 18019 खड़गपुर झारग्राम धनबाद एक्सप्रेस 30 जुलाई को रद्द रहेगी।
12021 और 12022 हावड़ा बारबिल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 30 जुलाई को रद्द रहेगी।
18109 टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस 30 जुलाई को रद्द रहेगी।
8030 शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस 30 जुलाई को रद्द रहेगी।
02863 हावड़ा यशवंतपुर स्पेशल एक अगस्त को रद्द रहेगी।
18189 टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस 31 जुलाई को रद्द रहेगी।
ट्रेनों का अल्प समापन/अल्प उद्गम
18114 बिलासपुर टाटानगर एक्सप्रेस का राउरकेला में अल्पावधि समाप्त।
18190 एर्नाकुलम टाटानगर एक्सप्रेस की यात्रा चक्रधरपुर में संक्षिप्त समापन।
18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस की आद्रा में अल्पावधि समाप्त किया जाएगा।
18110 इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस की यात्रा 30 जुलाई को बिलासपुर में अल्प समापन।
ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
12262 हावड़ा सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 30 जुलाई को परिवर्तित मार्ग खड़गपुर भद्रक के रास्ते चलेगी।
12130 हावड़ा पुणे आज़ाद हिंद एक्सप्रेस सीनी, कांड्रा, पुरुलिया, हटिया, नुआगांव राउरकेला के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।
18005 हावड़ा जगदलपुर एक्सप्रेस चांडिल, मुरी, हटिया, राउरकेला के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।
12834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस चांडिल, पुरुलिया, हटिया, राउरकेला के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।
18477 पुरी योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस टाटानगर, चांडिल, भोजूडीह, गोमो, गया, पंडित के रास्ते परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
18029 एलटीटी मुंबई शालीमार एक्सप्रेस राउरकेला, हटिया, पुरुलिया, टाटानगर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी।