हंसडीहा। मानिकचंद्र हत्याकांड मामलें में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। दोनों गिरफ्तार आरोपी बभनखेता गांव निवासी किनु मिर्धा व उसके पुत्र अशोक मिर्धा है। इधर सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री शंभु मोहली के नेतृत्व में सैकड़ों महिला पुरुष हत्याकांड में संलिप्त आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए हंसडीहा थाना पहुँच प्रदर्शन किया जहां पुलिस द्वारा लोगों को बतलाया गया कि घटना में संलिप्त दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है जांच जारी है शेष लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही हैं। वहीं भाकपा जिला मंत्री शंभु मोहली ने बताया कि 24 जुलाई को बदमाशों द्वारा बभनखेता गांव निवासी मानिकचंद्र मिर्धा की हत्या कर दी गई थी। पुलिस द्वारा उक्त मामलें में जिला मुख्यालय से डॉग स्क्वायड को बुलाया गया साथ ही दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया था लेकिन जेल नहीं भेजा गया जेल भेजने में विलंब होने के कारण भाकपा पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध में प्रदर्शन किया गया इधर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मृतक के भाई कपिल मिर्धा के आवेदन पर पुलिस कांड संख्या 67/24 दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है। घटना में संलिप्त किसी भी आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।