रांची । बांग्लादेशी घुसपैठ और मुस्लिम तुष्टिकरण के मामले को लेकर विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर दिखी।बीजेपी ने इस मामले पर सदन के अंदर और सदन के बाहर दोनों जगहों पर कड़ा विरोध किया।इस मामले पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में आदिवासियों की संख्या कम होती जा रही है और बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान अपना मतदाता सूची में नाम दर्ज करते जा रहे हैं।विरोध प्रदर्शन कर रहे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस प्रकार से पूरे क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठी कब्जा जमा के बैठे हुए हैं इससे बेटी माटी रोटी तीनों खतरे में आ गए है। झारखंड आंदोलन के प्रणेता सिद्धू कानू की धरती अपने न्याय के लिए बाट जो हो रही है। ऐसे परिस्थिति में वर्तमान झारखंड सरकार वोट बैंक की राजनीति और तुष्टिकरण का चश्मा पहन करके सारी बातों को खारिज कर रही है।विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि बेटी रोटी पर हमला हो रहा है वही बांग्लादेशी घुसपैठियों की तुलना दूसरे राज्य के लोगों से की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान और सोच कोच्चि मानसिकता को प्रदर्शित करता है। इधर कांग्रेस कोटे से मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि हमारी सरकार किसी भी एक बाहरी घुसपैठियों को झारखंड में घुसने नहीं देगी। डॉ इरफान अंसारी ने विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि संभवत उन्होंने गुस्से में आकर इस तरह का वक्तव्य दिया होगा।