नई दिल्ली/ रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, झामुमो के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने सोमवार सुबह दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया। प्रधानमंत्री मोदी ने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, शिबू सोरेन जी का पूरा जीवन वंचितों, आदिवासियों और किसानों के अधिकारों की लड़ाई के लिए समर्पित रहा” उन्होंने इस दौरान शोक संतप्त मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गले लगाकर ढांढस बंधाया। हेमंत सोरेन अपने आंसू नहीं रोक सके और फूट-फूटकर रोते दिखाई दिए। प्रधानमंत्री ने उन्हें गले लगाकर सांत्वना दी, वहीं शिबू सोरेन की बहू कल्पना सोरेन की आंखें भी नम थीं। प्रधानमंत्री मोदी की भी आंखों में नम थी, जो इस कठिन समय में उनके व्यक्तिगत जुड़ाव और मानवीय संवेदना को दर्शाता है।
आज शाम पहुंचेगा पार्थिव शरीर………….
शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर सोमवार शाम रांची लाया जाएगा। 5 अगस्त को आम जनता और राजनीतिक नेताओं के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर झारखंड विधानसभा और झामुमो कार्यालय में रखा जाएगा। इसके बाद अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़ जिला) में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।