बरहरवा से आये 17 लोग चूहा पकड़ने जा रहे थे दियारा
साहिबगंज – गंगा नदी थाना क्षेत्र के तालझारी प्रखंड क्षेत्र के गदाई दियारा के गंगा नदी में नाव पलटने से नाव पर सवार 32 लोग डुब गये.जिसमे 28 लोग तैर कर गंगा से बाहर निकल गया.वही लोगो ने एक को गंगा से बाहर निकला लेकिन उनकी मौत हो गई.लोगो ने बताया कि तीन लोग अब भी लापता है. बताते चले कि साहिबगंज में गंगा नदी उफान पर है.फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर नाव से गंगा नदी पार कर रहे हैं. लोगो ने बताया कि शनिवार की सुबह एक नाव में 32 लोग सवार होकर गंगा नदी पार कर रहे थे. जिसमें से साहिबगंज जिले के बरहरवा के रहने वाले 17 लोग नाव पर सवार होकर दियारा चूहा पकड़ने के लिए जा रहा था. उसी दौरान बीच गंगा में नाव पलट गया. नाव पलटने से अफरा तफरी मच गई.28 लोग तैर कर बाहर सुरक्षित निकल गए. एक व्यक्ति का शव मिला है. वही तीन लोग लापता है.वही लापता तीन लोगो की खोजबीन जारी है.मामले की सूचना मिलते ही राजमहल बीडीओ सह सीओ व पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई.
‘
‘