संताल एक्सप्रेस संवाददाता
पाकुड़ । जिले में इन दोनों लूटपाट और छिनताई की घटना में वृद्धि हुई है। 31 जुलाई दिन गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के शहरकोल बायपास में लूट व छिनताई की घटना को अंजाम देने में असफल प्रयास क्या किया था। इसकी शिकायत बादी ने थाना में किया था। जिस पर त्ववित कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को पाकुड़ बस स्टैंड से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा अपराधी फरार हो गया। शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि 31 जुलाई को सूचना मिली थी कि शहरकोल बायपास रोड पर दो अज्ञात अपराधी के द्वारा छिनतई करने का प्रयास किया गया। अपराध कर्मियों ने गोली भी चलाई थी। बादी के शिकायत पर नगर थाना में कांड संख्या 210/25 में धारा 126 (2), 115 (2), 109 (2), 351 (2), 61 (2), 312 बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। एसडीपीओ डीएन आजाद के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रयाग दास के साथ पुलिस अवर निरीक्षक राहुल गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप बास्की, पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक महादेव मंडल, सहायक अवर निरीक्षक सुशीला मार्डी, हवलदार रिंकू यादव, आरक्षी कुंदन कुमार साह, अंकित कुमार एवं प्रकाश कुमार को शामिल किया गया। टीम द्वारा बस स्टैंड के यात्री शेड में एक व्यक्ति को संदिग्ध स्थिति में देखा गया । बादी द्वारा पहचान के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अपराधकर्मी रिशु रंजन , बिहार पटना जिले के रामाकृष्णा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसके पास से एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस एक स्मार्टफोन बरामत किया गया है। गिरफ्तार अपराध कर्मी से उसके दूसरे साथी के बारे में पूछताछ किया गया। जिस पर बताया गया कि अंधेरा का फायदा उठाकर वह भाग निकला है। मालूम हो कि नगर थाना क्षेत्र के महुआडांगा के रहने वाले विश्वजीत कर्मकार से बाइक लूटने का प्रयास किया जा रहा था। जिसमें अपराधी कामयाब नहीं हो पाया और भाग निकला। इसके बाद पीड़ित विश्वजीत कर्मकार ने नगर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी थी ।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now