लखनऊ । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरूण अब आईपीएल के अगले सत्र में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ नजर आयेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से अलग हुए भरत को अब लखनऊ सुपर जायंट्स गेंदबाजी कोच बनाया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के एक अधिकारी ने कहा कि अरुण से बात हो गयी है और वह गेंदबाजी कोच बनने तैयार हैं। उनके टीम से जुड़ने की आधिकारिक घोषणा शीघ्र की जाएगी।
अरुण पिछले कुछ साल से केकेआर से जुड़े थे पर 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद से ही फ्रेंचाइजी ने अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया है। इसी कारण भरत उससे अलग हुए हैं। वहीं इसी प्रकार पिछले सत्र में सातवें स्थान पर रहने के बाद लखनऊ भी अपने सहयोगी स्टाफ में बदलाव करना चाहती है। अरुण कोच के तौर पर अपनी रणनीतिक कुशलता के साथ ही उभरते हुए तेज गेंदबाजों को आगे बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं। इस सत्र में माना जा रहा है कि लखनऊ के मेंटोर जहीर खान का अनुबंध भी आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। उनका अनुबंध एक साल का ही था। इसके अलावा 2025 सत्र में टीम का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा था जिसके कारण भी उनका अनुबंध आगे बढ़ने की संभावना नहीं है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now