मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस साल के अंत में होने वाले अंडर-19 टीम के ऑस्ट्रेलिया दौर के लिए भी आयुष म्हात्रे को ही कप्तान बनाये रखा है। आयुष की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल में हुए इंग्लैंड दौरे में अच्छा प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में कप्तान आयुष म्हात्रे के अलावा उप कप्तान विहान मल्होत्रा और सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम के खिलाफ इस दौरे में भारतीय टीम को तीन एकदिवसीय और दो चार दिवसीय मैच खेलने हैं। इनकी शुरुआत 21 सितंबर को पहले सीमित ओवरों की सीरीज के साथ होगी। भारतीय अंडर 19 टीम का यह दौरा 10 अक्टूबर को समाप्त होगा। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, ‘‘जूनियर चयन समिति ने सितंबर में होने वाले आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का चयन किया है। इस टीम को ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के खिलाफ तीन एकदिवसीय और दो बहुदिवसीय मैच खेलने हैं।’’भारत की अंडर-19 टीम हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर गयी थी जहां पर वैभव और आयुष का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। जूनियर चयन समिति ने पांच स्टैंडबाई खिलाड़ियों को भी इस दौरे के लिए रखा है।
भारतीय अंडर 19 टीम : आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उद्धव मोहन और अमन चौहान।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: युद्धजीत गुहा, लक्ष्मण, बीके किशोर, अलंकृत रापोल, और अर्नव बग्गा।
कार्यक्रम इस प्रकार है
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now