चित्तरंजन। चित्तरंजन शहर में असामाजिक तत्वों की आवाजाही रोकने के लिए पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। बुधवार सुबह से चित्तरंजन थाना पुलिस ने तीन नंबर गेट पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। यहां दोपहिया, चारपहिया और बस समेत सभी वाहनों को रोककर तलाशी ली जा रही है। यात्रियों से उनके पहचान पत्र दिखाने को कहा जा रहा है और शहर में आने की वजह पूछी जा रही है। इंस्पेक्टर-इन-चार्ज इस्माइल अली ने बताया कि शहर को पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। सीमजुड़ी, फतेहपुर और प्रशांत एवेन्यू जैसे इलाकों में पहले से ही गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि बिना वजह शहर में घुसने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। स्थानीय लोग भी पुलिस की इस सख्ती को जरूरी बता रहे हैं। उनका कहना है कि नियमित जांच और पेट्रोलिंग से गलत मंसूबों वाले लोग खुद-ब-खुद दूर रहेंगे। पुलिस का कहना है कि इस अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा ताकि चित्तरंजन शहर में अमन-चैन कायम रहे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now