साहिबगंज – साहिबगंज जिले में गंगा नदी खतरे के निशान को पार कर गया है.गंगा उफनाई हुई है.गंगा के जलस्तर मे तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है.गंगा का जलस्तर मे हो रही वृद्धि की वजह से एक लाख लोगों के साथ-साथ 90 हजार छोटे बड़े मवेशियों के भी प्रभावित होने की आशंका है.वही गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण दियारा क्षेत्र के लालबथानी गांव का निकला इलाका जलमग्न हो गया है.साथ ही साहिबगंज नगर के गंगा घाट के सामने कमल टोला के निचली इलाको व गोपालपुर सिंहा टोला का इलाको मे बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है.जिला प्रशासन से लेकर सदर प्रखंड एवं अंचल प्रशासन तक अलर्ट है.और जलस्तर पर नजर बनाए रखे है.बाढ़ से प्रभावित मवेशियों के लिए सदर प्रखंड में चार राहत शिविर बनाये गये हैं. बाढ़ को लेकर जान-माल की सुरक्षा के लिए गोताखोरों को भी तैनात किया गया है. केंद्रीय जल आयोग पटना से जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार की सुबह 6 बजे साहिबगंज में गंगा का जलस्तर 27.55 मीटर मापा गया .जो चेतावनी रेखा 26.25 मीटर से 1.30 मीटर उपर एवं खतरे के निशान 27.25 मीटर से 30 सेंटीमीटर उपर बह रही है.जारी रिपोर्ट के अनुसार साहिबगंज मे गंगा का जलस्तर मंगलवार की सुबह 6 बजे से बुधवार की सुबह 6 बजे तक यानी 24 घंटे में 24 सेंटीमीटर बढ़ा है. वर्तमान समय में भी गंगा का जलस्तर प्रति तीन घंटा एक सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है. वहीं इसी रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ता रहा तो एक सप्ताह मे दियारा क्षेत्रो मे रहने वाले लोग अपने परिवार व मवेशियों के दियारा से पलायन करने लगेगे.वही गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण दियारा के निचली इलाकों के खेतों एवं निकली इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से एक बार फिर दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बाढ़ का भय सताने लगा है.
————————————————
सभी साइडों पर घट/बढ़ रहा है जलस्तर
साहिबगंज -बिहार राज्य के बक्सर, गांधी घाट दीघा घाट में गंगा का जलस्तर घट रहा है.वही हाथीदाह ,भागलपुर व फरक्का में गंगा का जलस्तर स्थिर है.वही मुंगेर,कहलगांव व झारखंड के साहिबगंज में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. केंद्रीय जल आयोग पटना से मिली जानकारी के अनुसार बक्सर से लेकर फरक्का तक गंगा का जलस्तर मे घट/बढ़ रहा है.
————————————————
बक्सर से लेकर फरक्का तक गंगा नदी के जलस्तर इस प्रकार है
बक्सर- 59.32-घट रहा है
दीघाघाट-50.15-घट रहा है
गांधी घाट-48.93- घट रहा है
हाथीदाह-42.13-स्थिर है
मुंगेर-38.56- बढ़ रहा है
भागलपुर- 33.30 -स्थिर है
कहलगांव- 31.43- बढ़ रहा है
साहिबगंज – 27.55-बढ़ रहा है
फरक्का-22.53- स्थिर है