नई दिल्ली । एमजी मोटर इंडिया ने अपनी नई लग्जरी इलेक्ट्रिक एमपीवी, एमजी एम9 ईवी लॉन्च कर दी है। यह प्रीमियम कार एक ही फुली लोडेड वेरिएंट में आती है, जिसकी बुकिंग 1 लाख रुपये में शुरू हो चुकी है। इस गाड़ी की डिलीवरी 10 अगस्त 2025 से शुरू की जाएगी और इसे देशभर में चुनिंदा एमजी सेलेक्ट डीलरशिप्स के जरिए बेचा जाएगा। एमजी एम9 ईवी में 90केडब्ल्यूएच की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 241बीएचपी की पावर और 350एनएम का टॉर्क जेनरेट करने वाली सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को चलाती है। कंपनी का दावा है कि यह कार फुल चार्ज पर 548 किलोमीटर तक की रेंज देती है, जो एमआईडीसी साइकिल पर आधारित है। इस गाड़ी की डिजाइनिंग खासतौर पर आराम, लग्जरी और तकनीकी खूबियों को ध्यान में रखकर की गई है, जिससे यह टोयोटा वेलफायर और किआ कार्निवल जैसी एमपीवी को टक्कर देती है।
इस कार में कई प्रीमियम फीचर्स हैं, जैसे लेवल-2 अडास, इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर्स, हीटेड और वेंटिलेटेड मसाज सीट्स, 12.3 इंच टचस्क्रीन, 13-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 7 एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड जैसे एडवांस फीचर्स भी मौजूद हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 69.90 लाख रुपये तय की गई है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now