नईदिल्ली । बेहतरीन माइलेज और बजट में भी फिट मारुति सुजुकी की एस-प्रेसो आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है। कंपनी ने जुलाई 2025 में इस माइक्रो एसयूवी पर रुपए 67,500 तक का डिस्काउंट देने की घोषणा की है।ऑफर डीलरशिप और वैरिएंट के हिसाब से थोड़ा बदल सकते हैं। सुरक्षा के मामले में भी एस-प्रेसो अब पीछे नहीं है। कंपनी ने इसे 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और एयर फिल्टर जैसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स से लैस कर दिया है। इसका 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 68पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क देता है, जो 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन में आता है। सीएनजी वेरिएंट में यही इंजन 56.69पीएस की पावर और 82.1एनएम टॉर्क के साथ आता है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल मैनुअल 24 केएमपीएल, पेट्रोल एएमटी 24.76 केएमपीएल और सीएनजी वेरिएंट 32.73 केएम/केजी का शानदार औसत देता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल क्लस्टर, कीलेस एंट्री, फ्रंट पावर विंडो और इलेक्ट्रिक ओआरवीएम जैसे मॉडर्न एलिमेंट्स मिलते हैं।
अगर आप स्टाइल, सुरक्षा और माइलेज के साथ बजट में फिट कार चाहते हैं, तो जुलाई में एस-प्रेसो खरीदना एक समझदारी भरा कदम हो सकता है। इसकी शुरुआती कीमत रुपए 4.26 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो रुपए 6.11 लाख तक जाती है। इस महीने एस-प्रेसो के एएमटी वेरिएंट पर सबसे ज्यादा छूट मिल रही है जिसमें कैश डिस्काउंट, कॉरपोरेट बोनस और स्क्रैपेज बेनिफिट्स शामिल हैं। वहीं मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट्स पर रुपए 57,500 तक की छूट दी जा रही है।