मिहिजाम । एक ऐसा कस्बा जहां 1980 से अनवरत चली आ रही गणेश पूजा इस बार और भी खास अंदाज में मनाई जाएगी। गणेश पूजा की भव्य परंपरा को आगे बढ़ाते हुए रविवार को मिहिजाम बेसिक स्कूल मैदान में पूजा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत विधिवत खूंठी पूजा से हुई, जिससे तैयारियों का शुभारंभ हुआ। पूरा मैदान “गणपति बप्पा मोरया” और “जय श्री राम” के जयकारों से गूंज उठा, माहौल में भक्ति की सरिता बहने लगी।
इस अवसर पर गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए भव्य पंडाल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला सजाई जाएगी। बैठक में पूर्व चेयरमैन बाल मुकुंद रविदास, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश रॉय, भाजपा नगर अध्यक्ष लोकेश महतो, विजय कृष्ण, काजू शर्मा तथा मिहिजाम नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष कमल गुप्ता सहित कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।
बैठक में वक्ताओं ने साफ किया कि गणेश महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और एकता का प्रतीक है। सुरेश रॉय ने कहा, “यह पर्व हमें जोड़ता है, समाज में भाईचारे को मजबूती देता है। हमें इसे एक आदर्श आयोजन के रूप में स्थापित करना है ताकि आने वाली पीढ़ियां इससे प्रेरणा लें।”
इस वर्ष पंडाल की डिजाइन और सजावट को लेकर विशेष चर्चा हुई। समिति ने निर्णय लिया कि पंडाल न केवल भव्य होगा बल्कि पारंपरिक संस्कृति की झलक भी प्रस्तुत करेगा। श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा के मद्देनजर विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। पूरे आयोजन का धार्मिक पक्ष पं. श्री राम लला पांडे के निर्देशन में संपन्न होगा। पूजा की समस्त विधियां शास्त्रोक्त ढंग से कराई जाएंगी ताकि श्रद्धालु पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें। समिति ने एकमत से यह निर्णय लिया कि आयोजन में स्वच्छता, अनुशासन और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बाहर से भी कलाकार बुलाए जाएंगे। समिति ने युवाओं से भी सक्रिय योगदान देने की अपील की है ताकि इस ऐतिहासिक आयोजन को यादगार बनाया जा सके। खूंठी पूजा के साथ ही मिहिजाम में गणेश महोत्सव का बिगुल बज चुका है। अब हर दिन तैयारियों की रफ्तार तेज होगी और आने वाले दिनों में पूरा क्षेत्र गणपति बप्पा की भक्ति में डूबा नजर आएगा।