राजमहल- दूसरे सोमवारी में शिवलिंग में जल अभिषेक के लिए उत्तर वाहिनी गंगा घाट से सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था का डुबकी लगाकर पूजा अर्चना कर गंगा जल उठाएं. इस दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के सूर्य देव घाट, गुदारा घाट, रामघाट घाट सहित अन्य गंगा घाटों में श्रद्धालुओं ने दूसरे सोमवारी को शिवालय में जल अभिषेक के लिए हजारों श्रद्धालुओं ने उत्तर वाहिनी गंगा से पूजा अर्चना पर जल उठाएं. एवं जिले के बरहेट में स्थित मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध शिव गांधी धाम के लिए शनिवार रात्रि से ही शिव भक्तों ने जल उठाकर राजमहल से पैदल यात्रा कर बहुत शिव गांधी पहुंचते हैं. वहीं आज अहले सुबह से ही सैकड़ो वाहनों से राजमहल नगर, प्रखंड, उधवा, बरहरवा, बोरियो, बरहेट व पश्चिम बंगाल के मालदा जिला, मुर्शिदाबाद सहित अन्य स्थानों के श्रद्धालुओं ने सूर्य देव गंगा घाट में स्नान कर पुजा अर्चना कर शिवालयों में जल अभिषेक के लिए जल उठाएं.
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now