साहिबगंज –साहिबगंज जिले के बोरियों प्रखंड क्षेत्र के बोरियो- बोआरीजोर मुख्य पथ के बालीडीह पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की शाम ऑटो व मोटरसाइकिल के बीच हुई भिड़ंत की घटना में दो की मौत हो गई .जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.मिली जानकारी के अनुसार बोआरीजोर की ओर से ऑटो सवारी लेकर आ रहा था. इसी दौरान बालीडीह पेट्रोल के समीप बोरियो की ओर से आ रहे हीरो सीडी डेल्स बाइक संख्या बीआर 10 एयू 5277 के साथ जोरदार भिड़ंत हो गया. जिससे दो युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गया एवं एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही बोरियों थाना प्रभारी पंकज वर्मा सदलबल घटना स्थल पहुंच कर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए बोरियो सीएचसी भेजा. जहां मौजूद चिकित्सक डॉ विवेक भारती के द्वारा घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.दोनो शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मामले छानबीन की जा रही.