साहिबगंज- जिले में इन दोनों चोरों के हौसले बुलंद है. आए दिन अज्ञात चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.ताजा मामला जिरवाबाडी थाना क्षेत्र का है. थाना क्षेत्र में गुरुवार को 17 जुलाई को नॉर्थ कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने रेलवे क्वार्टर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसको लेकर पुलिस अनुसंधान कर रही है. वही शुक्रवार को स्टेडियम रोड में एक बंद कपड़े दुकान में लाखों की चोरी की घटना को चोरो ने अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि स्टेडियम रोड स्थित खुशी गारमेंट में मोहम्मद रियाज बकरीद के दो दिन पूर्व दुकान का उद्घाटन किया था. और दुकान में लाखों की साड़ी सुट लाकर रखा था. दुकान के मालिक मोहम्मद रियाज ने बताया कि चोरो ने लगभग 20 बंडल सुट एवं 10 बंडल साड़ी अल्बेस्टर तोड़कर चोरी कर लिया है. दुकान का मालिक ने बताया कि रोज की तरह हम दुकान आते थे और बंद करके चले जाते थे. जब मुझे माल लाना पड़ता था तो हमारी बच्ची और पत्नी दुकान में रहती थी. शुक्रवार को भी लगभग 9:30 बजे दुकान बंद करके घर चला गया. जब सुबह मुझे हाट जाना था. तो मैं दुकान पहुंच कपड़े निकालने के लिए तो देखा कि अल्बेस्टर को तोड़कर सूट व साड़ी चोरी हो गई है. चोरी की घटना में लगभग लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.इधर जिरवाबाडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है .
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now