●मैलगढ़ा के आसपास बसी है घनी आबादी,दो स्कूल और एक अस्पताल भी है
●कूड़ा के पहाड़ से हो रहे प्रदूषण से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश
सुमन सिंह
दुमका । दुमका शहर के बख्शीबांध रोड स्थित मैलगढ़ा में दुमका शहर का कचरा वर्षों से डंप किया जा रहा है।दुमका शहर में कुल 21 वार्ड हैं।एक अनुमान के मुताबिक प्रतिदिन करीब 30 ट्रैक्टर कचरा मैलगढ़ा में में फेंका जा रहा है।दशकों से इस स्थान पर कूड़ा कचरा डंप करने से यहां कूड़ा का पहाड़ खड़ा हो गया है जो पूरे बख्शीबांध इलाके में प्रदूषण का कारण बना हुआ है।जब दुमका शहर की आबादी कम थी तब मैलगढ़ा के आसपास बहुत आबादी नहीं थी।पर शहर के विस्तार के साथ यहां आसपास की आबादी घनी हो गई है।बख्शीबांध रोड में संत जोसेफ सहित शहर का दो प्रमुख स्कूल है।इसके अलावा एक अस्पताल भी है।कूड़ा डंपिंग से होने वाले प्रदूषण से न सिर्फ स्थानीय मुहल्लेवासियों स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का सेहत खराब हो रहा है।कचरा डंपिंग से हो रहे प्रदूषण से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।
मैलगढ़ा में कचरा डंपिंग का स्थानीय लोग वर्ष 2017 से मुखर विरोध कर रहे हैं।जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन द्वारा समय-समय और नगर परिषद की ओर से जनता को यह आश्वसन दिया गया कि ठोस कचरा प्रबंधन(SWM) हो जाने के बाद मैलगढ़ा में कूड़ा डंपिंग बंद कर दिया जाएगा।सरकार ने दुमका नगर परिषद के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की योजना को स्वीकृति भी दे दी।पर अभी तक कचरा डंपिंग का स्थान परिवर्तन नहीं किया गया जबकि दुमका से करीब 8 किमी की दूरी पर ठाड़ी में 11.14 एकड़ जमीन भी ठोस कचरा प्रबंधन के लिए उपलब्ध हो गया है।
————————————————————————————————————
त्रयम्बकम वेस्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को वर्क ऑर्डर मिला पर काम शुरू नहीं हुआ
दुमका । सूत्रों से पता चला है कि दुमका नगर परिषद के ठोस कचरा प्रबंधन (SWM) का काम रांची की जिस त्रयम्बकम वेस्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को मिला है,उसे वर्क ऑर्डर भी मिल चुका है।सूत्रों से यह भी पता चला है कि कंपनी काम शुरू करने से पहले डीपीआर(डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर रही है।इसके बाद प्लांट स्थापित की जाएगी।डीपीआर बनाने से लेकर SWM का प्लांट स्थापित करने में कितना वक्त लगेगा,इसका एक अनुमान भी बताने के लिए दुमका नगर परिषद का कोई अधिकारी तैयार नहीं है।दूसरी ओर SWM का काम लेने वाली त्रयम्बकम वेस्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड रांची की कंपनी है।इस कम्पनी का भी कोई प्रतिनिधि अभी सामने नहीं आया है जो यह बताए कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का काम जमीन पर कब शुरू होगा।
————————————————————————————————————
शहर में नियमित रूप से नहीं हो रहा कचरा का उठाव
दुमका । हाल के कुछ दिनों से दुमका शहर के विभिन्न वार्डों से कचरा उठाव के काम में नगर परिषद द्वारा कोताही बरती जा रही है।अलग-अलग नागरिक समूहों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम लगातार यह आवाज उठायी जा रही है कि शहर में कूड़ा-कचरा का जगह-जगह अम्बार लगा हुआ है।यह तक कि शहर की हृदयस्थली कहे जाने वाले टीन बाजार सब्जी मार्केट में भी कूड़े की सफाई नियमित रूप से नहीं हो रही है।इन दिनों कचरा उठाव वाले ट्रैक्टरों से सामान्य से कम मात्रा में कचरा उठाया जा रहा है।ट्रैक्टरों के ट्रिप की गिनती भले उतनी हो पर कचरा की मात्रा कम रह रही है।