सरैयाहाट। दुमका उपायुक्त अभिजीत सिंहा गुरुवार को प्रखंड कार्यालय निरीक्षण के दौरान अचानक एफसीआई गोडाउन पहुंच। गौदाम में डीसी ने कई बोरों से चावल और गेहूं को निकाल उसकी क्वालिटी को देखा। चावल की क्वालिटी पर डीसी ने प्रभारी एजीएम से पूछा कि क्या वे लोग खाद्यान्न की गुणवत्ता को देखते हैं या नहीं।
साथ ही खाद्यान्न के स्टोरेज में तय मानकों को पूरा नहीं करने पर प्रभारी एजीएम रविन्द्र मंडल के खिलाफ स्पष्टीकरण मांगते हुए पूछा कि क्यों नहीं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। उपायुक्त ने जब प्रभारी एजीएम से गौदाम के स्टॉक रजिस्टर की मांग की तो प्रभारी एजीएम स्टॉक रजिस्टर भी नहीं दिखा पाए। जिसके बाद डीसी ने उनके खिलाफ कार्यवाही का आदेश दिया। इस दौरान बीडीओ सह प्रभारी एमओ महेश्वरी प्रसाद यादव भी मौजूद थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now