रांची । अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) के मॉडयूल से कथित तौर पर संबंध रखने वाले डॉक्टर के तार रांची में जमीन घोटाले में शामिल आरोपियों से भी जुड़ने लगे हैं। इस मामले में ईडी ने डॉ इश्तियाक के करीबी और लेक व्यू अस्पताल के संचालक बबलू को समन भेजा है। बबलू एक राजनीतिक दल से भी जुड़ा बताया जा रहा है। ईडी ने बबलू को 26 अगस्त को रांची दफ्तर में बुलाया है। ईडी जांच करेगी कि कहीं रांची में जमीन घोटाले के आरोपियों का पैसा अलकायदा इन इंडियन सब कॉटिनेंट के लिए फंडिंग में तो नहीं लगा है।
रांची में सेना जमीन घोटाले और बड़गाईं की जमीन मामले में ईडी ने फर्जी पेपर बनाने वाले गिरोह के सदस्यों को अप्रैल 2023 में गिरफ्तार किया था। ईडी सूत्रों के मुताबिक, बबलू, अफसर का भाई है। वहीं तल्हा भी बबलू का दामाद है। बबलू से सीधे जमीन घोटाले के आरोपियों के रिश्ते सामने आने के बाद ने उसे समन भेजा गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झारखंड में एक्यूआईएस से जुड़े पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। भारत में आपराधिक साजिश रचने से जुड़े मामले में दिल्ली एटीएस की टीम ने रांची में चार व हजारीबाग में एक आरोपी को जज के सामने पेश किया। इसके बाद सभी को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाया गया।
इश्तियाक की गिरफ्तारी के बाद उसके परिजन शुक्रवार को सामने आए। उसके भाई ने कहा है कि इश्तियाक बेगुनाह है उसका संबंध अलकायदा नाम के संगठन से नहीं है। वह पूरे दिन हजारीबाग के अस्पताल में काम करते हैं, फिर शाम को रांची के एक निजी अस्पताल में सेवाएं देते हैं। वहीं हाल के दिनों में सिर्फ एक बार इलाज के लिए दिल्ली गए थे। दिल्ली पुलिस और एटीएस ने इश्तियाक के दो मोबाइल फोन और लैपटॉप को जब्त किया था, लेकिन अब इश्तियाक को आतंकी बताया जा रहा है।
सिराज/ईएमएस 24अगस्त24