पूर्वी सिंहभूम । चाकुलिया प्रखंड के मुटूरखाम गांव में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब मलबा हटा रहे एक युवक को जहरीले सांप ने डंस लिया। युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
सोनाहातु पंचायत के मुटूरखाम गांव निवासी मो. जाकिर हुसैन का मिट्टी का घर हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण ध्वस्त हो गया था। शुक्रवार की सुबह वह अपने घर के गिरे हुए मलबे को हटा रहे थे। इसी दौरान वहां छिपे एक जहरीले सांप ने उनके दाहिने हाथ में काट लिया। घटना के बाद परिजनों ने उन्हें तत्काल निजी वाहन से चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर नरेश बास्के की देखरेख में उन्हें पांच एंटी वेनम इंजेक्शन दिए गए। उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद परिजनों ने सांप को मार डाला। गांव में घटना के बाद से दहशत का माहौल है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now