साहिबगंज – तालझारी थाना क्षेत्र के सकरीगली के गनेड़ी टोला गांव में सोमवार की रात नौ बजे अपने घर के पंख में फांसी लगा लेने से 26 वर्षीय युवक कालीचरण चौधरी की मौत हो गई. घटना के संबंध में मृतक के भाई टार्जन चौधरी बताया कि काली चरण 5 दिन पूर्व अपना ससुराल बिहार के सुलतानगंज गया था.सोमवार को दोपहर दो बजे वह ससुराल से घर आया.और रात नौ बजे घर में पंखा में फंदा लगाकर फांसी लगा लिया.जिसके कारण उनकी मौत हो गई.मृतक कालीचरण खेतीबाड़ी का काम करत था.दो माह पूर्व मृतक की पत्नी ने पुत्र को जन्म दी थी.वही मामले की सूचना मिलते ही तालझारी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है.
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now