दुमका। राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के दौरान बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु पूजा करने के उपरांत प्रसाद के रूप में चूड़ा, पेड़ा, इलायची दाना आदि का क्रय करते हैं,साथ ही भोजन आदि भी करते हैं।बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को ठगी का शिकार नहीं होना पड़े,इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा प्रसाद एवं खाद्य सामग्री आदि का दर निर्धारित किया गया।
■ चुड़ा प्रसादी (रायपुर) 70.00 (सत्तर) रुपये प्रति किलोग्राम
■ चुड़ा प्रसादी (वर्धमान/ लोकल) 60.00 (साठ) रुपये प्रति किलोग्राम
■ ईलायची दाना (दर स्टीकर के साथ) 80.00 (अस्सी) रुपये प्रति किलोग्राम
■ पेड़ा (800 ग्राम खोवा एवं 200 ग्राम चीनी) 390.00 (तीन सौ नब्बे) रुपये प्रति किलोग्राम
■ पेड़ा (700 ग्राम खोवा एवं 300 ग्राम चीनी) 360.00 (तीन सौ साठ) रुपये प्रति किलोग्राम
■ दही (सांची) 120.00 (एक सौ बीस) रुपये प्रति किलोग्राम
■ नास्ता (5 पुड़ी, 1 जलेबी एवं सब्जी) 50.00 (पचास) रुपये प्रति प्लेट
■ नास्ता (मुट्टी, घुधनी, पकौड़ी, पापड़ एवं सेवई) 50.00 (पचास) रुपये प्रति प्लेट
■ समोसा (बड़ा) 10.00 (दस) रुपये प्रति समोसा
■ चाय कुल्हड़ 10.00 (दस) रुपये प्रति कुल्लड़
■ पानी बोतल 20.00 (बीस) रुपये प्रति बोतल
■ पानी बोतल लोकल 15.00 (पंद्रह) रुपये प्रति बोतल
■ भोजन याली (चावल, दाल, सब्जी, भुजिया, पापड़, अचार) 80.00 (अस्सी) रुपये प्रति थाली
■ मारवाड़ी बासा प्रति व्यक्ति भोजन (चावल, रोटी घी सहित, अरहर दाल, दो प्रकार की सब्जी, भुजिया, सलाद, पापड़, अचार) 135.00 (एक सौ पैतीस) रुपये प्रति प्लेट
■ पनीर सब्जी 200.00 (दो सौ) रुपये प्रति प्लेट
■ दही, चुड़ा चीनी नास्ता 50.00 (पचास) रुपये प्रति प्लेट
■ रसगुल्ला, सादा एवं काला (बड़ा) 10.00 (दस) रुपये प्रति पीस
■ रसगुल्ला, सादा एवं काला (छोटा) 05.00 (पांच) रुपये प्रति पीस
■ दाल फ्राई 80.00 (अस्सी) रुपये प्रति प्लेट
■ दाल मखनी 120.00 (एक सौ बीस) रुपये प्रति प्लेट
■ तड़का 100.00 (एक सौ) रुपये प्रति प्लेट
बड़े वाहन का पार्किंग शुल्क 150 व चार पहिया वाहन का 100 रुपये तय
दुमका। राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के दौरान बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वाहन पार्किंग को लेकर जिला प्रशासन द्वारा दर निर्धारित किया गया है।
प्राईवेट पार्किंग स्थल का शुल्क
■ बड़ी वाहन 150.00 (एक सौ पचास) रुपये
■ छोटी चार पहिया वाहन एवे ट्रेक्टर 100.00 (एक सौ) रुपये
■ टैम्पु 30.00 (तीस) रुपये
■ टोटो 20.00 (बीस) रुपये
■ दो पहिया वाहन 20.00 (बीस) रुपये
■ साईकिल 10.00 (दस) रुपये
बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु को होटल, धर्मशाला के कमरे का दर तय
धर्मशाला 30 रुपये से लेकर 200 रुपये तक, एसी कमरा600-900रुपये व नन एसी कमरा 100-600रुपये तक
■ ए०सी० कमरा होटल 2 बेड 900.00 (नौ सौ) रुपये जीएसटी के साथ प्रति कमरा प्रति दिन
■ ए०सी० कमरा धर्मशाला 2 बेड 600.00 (छह सौ) रुपये जीएसटी के साथ प्रति कमरा प्रति दिन
■ ए०सी० कमरा होटल 4 बेड 1300.00 (एक हजार तीन सौ) रुपये जीएसटी के साथ प्रति कमरा प्रति दिन
■ ए०सी० कमरा धर्मशाला 4 बेड 800.00 (आठ सौ) रुपये जीएसटी के साथ प्रति कमरा प्रति दिन
■ ए०सी० कमरा होटल/धर्मशाला एक्ट्रा बेड 150.00 (एक सौ पचास) रुपये प्रति व्यक्ति प्रति दिन ।
■ नन ए०सी० कमरा होटल/धर्मशाला 2 बेड 400.00 (चार सौ) रुपये जीएसटी के साथ प्रति कमरा प्रति दिन
■ नन ए०सी० कमरा होटल/धर्मशाला 4 बेड 600.00 (छह सौ) रुपये जीएसटी के साथ प्रति कमरा प्रति दिन
■ नन ए०सी० कमरा होटल/धर्मशाला एक्ट्रा बेड 100.00 (एक सौ) रुपये प्रति व्यक्ति प्रति दिन ।
■ कॉमन रूम होटल/धर्मशाला 200.00 (दो सौ) रुपये जीएसटी के साथ प्रति कमरा प्रति दिन
■ हॉल होटल/धर्मशाला 30.00 (तीस) रुपये प्रति व्यक्ति प्रति दिन