देवघर संताल एक्सप्रेस:-देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय रूपायडीह में मिड डे मील योजना को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। बुधवार को स्कूल में बच्चों को तयशुदा पौष्टिक भोजन की जगह सिर्फ बिस्कुट देकर मिड डे मील की खानापूर्ति कर दी गई। यह घटना कैमरे में कैद होकर वायरल हो चुकी है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। हालांकि संताल एक्सप्रेस इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन यह मामला प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। गौरतलब है कि मिड डे मील योजना के तहत बच्चों को पोषण युक्त भोजन उपलब्ध कराना अनिवार्य है। योजना के मुताबिक मड़ुवा (रागी) से बने लड्डू या हलवे के साथ चावल, दाल और हरी सब्जियां देने का प्रावधान है, जिससे बच्चों को पोषण के साथ-साथ शिक्षा में रुचि बनी रहे। लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार की कथित लापरवाही के चलते यह व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई। विद्यालय में भोजन तैयार नहीं किया गया और बच्चों को सिर्फ बिस्कुट थमाकर छुट्टी कर दी गई। यह व्यवहार न सिर्फ सरकार की योजनाओं की अवहेलना है बल्कि बच्चों के मौलिक अधिकारों का भी सीधा उल्लंघन है। स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों की संख्या के आधार पर भोजन न देने का कोई वैध आधार नहीं है, फिर भी इस तरह का निर्णय लेना अनुचित और निंदनीय है। स्थानीय लोगों और अभिभावकों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। बच्चों ने भी मांग की है कि उन्हें नियमित और संपूर्ण भोजन मिले। अब सबकी नजर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन पर है कि वह इस मामले में क्या संज्ञान लेकर कार्रवाई करता है।
मिड डे मील योजना के तहत कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी स्कूलों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि भोजन का वितरण सही तरीके से किया जाए। इस मामले में आगे की जांच कराई जाएगी। लापरवाही बरतने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
संत मर्सी टुडू प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मोहनपुर