नई दिल्ली । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने एक्स में लिखा की संथाल हूल विद्रोह के महानायक अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो और हजारों वीर शहीदों के संघर्ष और समर्पण के पदचिन्हों पर चलने वाले आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी अभी अस्वस्थ हैं। इस कारण मैं इस बार भोगनाडीह की क्रांतिकारी, वीर भूमि पर नहीं आ पाया।
लेकिन हूल दिवस हमारे लिए सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम नहीं है। हूल दिवस हमारे लिए संकल्प का दिन है, हूल हमारी ताकत है, हूल हमारी पहचान है। आने वाले समय में आदिवासी धर्म कोड, आदिवासी संस्कृति, भाषा, सभ्यता और पहचान के लिए हूल उलगुलान होगा। दिल्ली में नवनिर्मित झारखण्ड भवन में अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा होगी स्थापित। हूल दिवस पर अमर वीर शहीदों को शत-शत नमन।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now