पूर्वी सिंहभूम । पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित डुमरिया प्रखंड से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां बड़ाकांजिया पंचायत के मुखिया सुरेश हेंब्रम के बेटे सुगनाथ हेंब्रम की जान उस वक्त आफत में पड़ गई जब वह शंख नदी में नहाने गया। रविवार को वह अपने चार दोस्तों के साथ जादूगोड़ा क्षेत्र के बुरुई पुल पर पहुंचा था। दोस्तों ने हाफ पैंट पहनकर नदी में उतरने का निर्णय लिया, लेकिन सुगनाथ ने जिन्स पैंट और टी-शर्ट में ही छलांग लगा दी।
लगातार बारिश से तेज धार में फंसने के कारण सुगनाथ तैर नहीं सका और बहते-बहते तीन किलोमीटर दूर काटसाकड़ा तक पहुंच गया। इसी दौरान उसे एक पेड़ की डाल नजर आई, जिसे उसने तत्काल पकड़ लिया। काफी देर तक वह डाली से लटका रहा। इस बीच वहां मौजूद ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी। ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला।
घटना का वीडियो कुछ लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो सोमवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देख लोग स्तब्ध हैं।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now