पश्चिम सिंहभूम । टोन्टो थाना क्षेत्र के दुड़िरता गांव के समीप से सोमवार को एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है।
ग्रामीणों ने सड़क किनारे झाड़ियों में एक महिला का लहूलुहान शव देखा। तुरंत इसकी सूचना टोन्टो थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महिला का शव मिलने की खबर आग की तरह आसपास के गांवों में फैल गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक महिला की उम्र लगभग 50 वर्ष प्रतीत हो रही है। पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या कहीं और करने के बाद शव को यहां फेंका गया है। मृतका के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now