हूल दिवस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन होंगे मुख्य अतिथि
करेगे लाभुको के बीच 9740.520 लाख का परिसंपत्ति का वितरण
साहिबगंज- हूल दिवस के अवसर पर सोमवार को वीर शहीद सिदो,कान्हो , चांद, भैरव, फूलों, झानो के पैतृक गांव साहिबगंज जिले के बरहेट के भोगनाडीह स्थित सिदो कान्हु पार्क व क्रांति स्थल में शहीदों को नमन करने एवं श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को हजारों की संख्या में बिहार, बंगाल, आसाम, झारखंड सहित अन्य राज्यों के आदिवासी समुदाय के लोग पहुंचेगे. हूल दिवस को लेकर सरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.सरकारी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शामिल होगे.डीसी हेमंत सती ने बताया कि हूल दिवस मुख्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन है. मंत्री सहित अन्य सिदो कान्हु के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. वही 351863 लाभुकों के बीच 9740.520 लाख का परिसंपति का वितरण करेंगे. लगभग एक बजे मंत्री भोगनाडीह पहुंचेंगे.सरकारी कार्यक्रम की तैयारी जिला प्रशासन के द्वारा पूर्ण कर ली गई है.सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है.