कुंडहित (जामताड़ा) । अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनुकडीह में प्रधानाध्यापक ने चौथा वर्ग के छात्रा के साथ शिक्षा मंदिर में शर्मशार कर दिया। छात्रा के पिता ने प्रधानाध्यापक के उपर बेटी के साथ छेड़खानी करने की आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की आश्वासन दिया। आरोपी शिक्षक दो दिन से विद्यालय के बाहर है।
घटना के बारे में रविवार को छात्रा के मां लड़की से मिलने विद्यालय पहुंचे तब बेटी के साथ हुए मामला की हुए खुलासा। छात्रा के मां ने पति तथा स्थानीय ग्रामीणों को जानकारी दी। परिजनों द्वारा बेटी को विद्यालय से कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले इलाज हेतु ले गए।
जानकारी के अनुसार छात्रा के पिता पारडाल गांव के निर्मल हेम्बरम,ताऊ रुपलाल हेम्बरम ने बताया रविवार को छात्रा के मां प्रमिला किस्कू जब विद्यालय पहुंचे तब छात्रा ने बीते गुरुवार एंव शुक्रवार को उनके साथ हुई घटना के बारे में आपबीती बताएं । मां ने बेटी के साथ हुई घटना को सुनकर अचंबे रह गए। मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां बंद कमरे में चिकित्सा एवं थाना प्रभारी के सामने छात्रा ने घटना के बारे में जानकारी दी।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के साथ नाला दुमका सड़क किया जाम। रविवार दोपहर एक बजे से नाला दुमका मुख्य सड़क विद्यालय गेट के सामने जाम कर लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। जाम में दोनों ओर सैकड़ों छोटे बड़े वाहन जाम में फंसे हुए हैं। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार जाम स्थल पहुंचकर प्रदर्शन कारियों से जाम हटाने की बात कही ,तो प्रदर्शन कारियों ने एक ही स्वर में कहा जब तक विद्यालय के शिक्षक को नहीं लाते हैं तब तक जाम नही हटाया जाएगा। साथी प्रदर्शनकारियों ने शिक्षक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया जा रहे हैं।
छह घंटे के बाद छुटा जाम। एक बजे से नाला दुमका मुख्य सड़क विद्यालय के समीप प्रदर्शन कारियों ने मुख्य सड़क को जामकर प्रदर्शन शुरू किया। छह बजे पुलिस की आश्वासन के बाद जाम हटा। जहां दोनों और सैकड़ो छोटा बड़ा बढ़ाने की कतार लग गई । घटना की जानकारी मिलती ही नाला के एसडीपीओ मनोज महतो , बीडीओ जमाले रजा, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत शुरू की है।प्रदर्शन कारियों द्वारा प्रशासन को बताया गया 24 घंटे के अंदर आरोपी का गिरफ्तार नही किया गया तो सोमवार को फिर से सड़क जाम किया जाएगा। एसडीपीओ मनोज महतो ने आश्वासन दिया शिक्षक को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी कर लिया जाएगा। वही भारी बारिश में भी प्रदर्शन कारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने सड़क जाम में खड़े रहे।
जाम के पांट घंटे के बाद परिजनों ने थाने में दी आवेदन। अधिकारी द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद जाम के 5 घंटे के बाद परिजनों ने की कुंडहित थाना में बेटी के साथ प्रधानाध्यापक द्वारा किए गए बलात्कार करने एवं प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने आवेदन के आधार पर प्रधानाध्यापक विनोद खबाडे को आरोपी बनाया गया।
क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक – प्रधानाध्यापक बिनोद खबाड़े से मोबाइल से बात करने पर बताया की मुझे कुछ लोग षड़यंत्र का शिकार बनाया जा रहा है। मेरे उपर लगाया गया सारा आरोप बेबुनियाद है। मै छात्रा के साथ किसी तरह छेड़खानी नी किया ओर न ही छात्रा के साथ किसी तरह किसी तरह बात नही है। सभी छात्राओं को अपना बेटी जैसा मानता हूं। कोई भी व्यक्ति कभी भी विद्यालय के अन्य छात्राओं से पुछ सकते है। मैं छात्राओं के साथ कैसे व्यवहार करता हूं। मुझे षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है।